Rechargeable LED Bulb: लाइट नहीं होने पर भी जलेंगे ये बल्ब, इतने रुपये में खरीद सकते हैं
Rechargeable LED Bulb: लाइट जाते ही बल्ब बंद हो जाता है, लेकिन मार्केट में अब इसका भी उपाय आ गया है. कुछ ऐसे बल्ब अब बिक रहे हैं, जो लाइट जाने के बाद भी जलते रहेंगे. इन बल्ब को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इन बल्ब्स में बैटरी लगी होती है, जो बल्ब ऑन होने ही चार्ज होने लगती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
भले ही आज हम इंटरनेट और सुपर कम्प्यूटर की बात कर रहे हों, लेकिन एक बड़ी आबादी के पास बहुत सी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां आपको 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है. बहुत से लोगों के पास अभी भी इनवर्टर या कोई और साधन नहीं है. ऐसे में बिजली जाने के बाद उन्हें इमरजेंसी लाइट्स या दूसरे उपायों पर निर्भर रहना पड़ता है.
अगर आपने कभी इमरजेंसी लाइट्स यूज की होगी, तो इसके साथ होने वाली दिक्कतों को भी समझते होंगे. हालांकि, मार्केट में इसका भी समाधान मौजूद हैं. बाजार में रिचार्जेबल बल्ब बिक रहे हैं, जो लाइट जाने के बाद भी जलते रहेंगे.
बिना लाइट के कैसे काम करते हैं?
यानी इन बल्ब के अंदर बैटरी लगी होगी और इन्हें किसी दूसरे पावर सोर्स की जरूरत नहीं होगी. ये बिजली होने पर भी और नहीं होने पर भी दोनों ही स्थिति में जलते रहेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑप्शन्स की कीमत और इन बल्ब के फीचर्स.
कितने रुपये है कीमत?
ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के बल्ब के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इनकी कीमत बैटरी और बल्ब की क्षमता पर निर्भर करती है. Philips का 8W वाला बल्ब आप 459 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें आपको ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है. सिंगल बल्ब के लिए जहां आपको 459 रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं दो बल्ब का पैक 868 रुपये में आपको मिल जाएगा.
इस सेगमेंट में आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे. Halonix Prime बल्ब को भी आप खरीद सकते हैं. इसके 9W क्षमता वाले रिचार्ज बल्ब की कीमत 419 रुपये है. इस बल्ब को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का वक्त लगता है. इसमें 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.
Hallonix
Buy Now
Wipro
Philips
Buy Now
Bajaj
Buy Now