Amazon Affiliate Marketing in Hindi
आज के Time में ऑनलाइन काम करने के बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं रोज नई नई online चीजें आ रही है जो हमें धन (money)कमाने का मौका देती है
पर जानकारी के अभाव में हम उन तरीकों से वंचित रह जाते हैं। ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं विश्व की जानी मानी कंपनी Amazon ने Affiliate प्रोग्राम निकाला है
जिसके जरिए लोग घर बैठे-बैठे सिर्फ कुछ समय इस पर देकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आइए समझते हैं Amazon Affiliate Marketing in Hindi
Affiliate Marketing को साधारण शब्दों में अगर समझा जाए तो आप ऐसे समझ लीजिए जैसे आप किसी के प्रोडक्ट्स को आप बेचते है (sale करते है ) और उसके बदले में आपको कमीशन (commission) मिलता है।
Amzon Affiliate Marketing भी इसी प्रकार काम करता है।

Amazon एक online e-commerce कंपनी है जिसने अपने products को बेचने के लिए एक Affiliate प्रोग्राम चलाया है जिससे Amazon को भी फायदा होगा और लोगों का भी फायदा होगा।
हम सभी जानते हैं Amazon विश्वस्तरीय कंपनी (Brand) है और इसके पास लाखों-करोड़ों प्रोडक्ट है। जब आप Amazon Affiliate Program में इनरोल हो जाते हैं
तब आप ऐमेज़ॉन के सारे प्रोडक्ट को अपने मित्रों,जान-पहचान के लोगों को शेयर करके उसके products को बिकवाते हैं और उसके बदले में अमेजॉन घर बैठे-बैठे आपको कमीशन देता है।
आजकल इस प्रकार के प्रोग्राम बहुत तेजी से नई-नई e-commerce companies चला रही है जिससे लोगो को घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का मौका (opportunity) मिल रहा है।
पर Amazon ने ये काम कई सालो पहले ही कर दिया था जिससे inspired होकर ही बाकि companies ने भी इस प्रकार का program शुरू किया है ।
Amazon Affiliate Marketing कैसे करें? | Amazon Affiliate Marketing in Hindi
आज के Time में Amazon रोज लाखों करोड़ों products बेच रहा है और हर कोई कुछ न कुछ Amazon से कुछ न कुछ खरीदता ही रहता है
जब हम Amzon Affiliate program में enroll हो जाते हैं तब हमें उसके हर products के लिए एक विशेष प्रकार का लिंक अमेज़न प्रोवाइड करता है।
हर प्रोडक्ट का एक अलग लिंक (Link) होता है इस लिंक को जब हम दूसरों के साथ शेयर करते हैं और उस लिंक के जरिए जब लोग वह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको इसका कमीशन मिलता है।
Amazon एक सुविधा और भी देता है मान लीजिए आपने किसी मोबाइल फोन का लिंक (Link) share किया पर कस्टमर ने मोबाइल फोन ना खरीद के जूते खरीद लिए तो भी आपको अमेजॉन कमीशन देगा।
यह काम कुछ दिनों के अभ्यास के बाद आप आसानी से घर बैठे-बैठे बस कुछ ही घंटे देकर कर आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है आप इसे पार्ट टाइम शुरू कर सकते हैं और बाद में जब अच्छी इनकम आने लगे तो इसमें फुल टाइम भी करियर बना सकते हैं।
Amazon Affiliate Marketing में Account कैसे Create करे?

Amazon Affiliate Marketing Program में account create करने के लिए आप youtube का सहारा ले सकते है । Youtube पे इससे related बहुत सारे videos है ।
फिर भी अगर आप confuse है तो मै आपका काम थोड़ा और आसान कर देता हूँ । आप इस video को देख कर सीख सकते है l
#Amazon कितने प्रतिशत कमीशन देता है ? | Amazon Affiliate Marketing in Hindi

Amazon का कमिशन स्ट्रक्चर हर प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप देख सकते हैं कौन से प्रोडक्ट sale करने पर कितना percent कमीशन मिलता है। Amazon Affiliate Commission (Fee) Schedule
Amazon Affiliate Marketing में प्रोडक्ट कहां पर शेयर कर सकते हैं?
Amazon ने अपने कुछ नियम बना रखे हैं जिससे कि यह प्रोग्राम एक scam ना बन जाए और कुछ अराजक तत्व इस प्रोग्राम को खराब ना कर दे।

इसलिए Amazon ने इस पर कुछ रिस्ट्रिक्शंस लगा रखे हैं। Amazon के जो लिंक हम शेयर करते हैं उसे referral लिंक बोलते हैं यह referral लिंक हम directly व्हाट्सएप (whatsapp) या फेसबुक(Facebook) पर शेयर नहीं कर सकते हैं।
अगर हम ऐसा करेंगे तो Amazon हमारा Affiliate अकाउंट बंद कर देगा। Amazon व्हाट्सएप और फेसबुक पर प्रोडक्ट डायरेक्टली शेयर करने क्यों नहीं देता है इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं पर आज हम उन कारणों की बात नहीं करेंगे।
Amazon ने products को share करने के दूसरे बहुत तरीके बता रखे हैं- जैसे अगर हमने अपना यूट्यूब (youtube channel) चैनल बना लिया
और ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता कर रिव्यू (product review) करके उस प्रोडक्ट का लिंक अगर डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं और कोई भी व्यक्ति उस लिंक से कुछ भी buy करता है
तो आपको कमीशन मिलेगा और आपका अकाउंट कभी बंद नहीं होगा ।
एक उदाहरण से समझते हैं — मान लीजिए आप में एक
यूट्यूब चैनल किचन के प्रोडक्ट के ऊपर बनाया और ऐमेज़ॉन के पास लाखों किचन के प्रोडक्ट है
आप रोज एक प्रोडक्ट सर्च करिए अमेज़न से और उस प्रोडक्ट के advantages and disadvantages के बारे में लोगों को बताइए इसे ही हम product review कहते हैं।
और साथ में लोगों को यह जरूर बोल दीजिए कि इस प्रोडक्ट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन (Description) में है ।
Amazon Affiliate Marketing in Hindi इस article के जरिये आपको Amazon Affiliate Marketing शुरू करने में बहुत सहायता मिलेगी ।
मेरा उद्देश्य आपको पूरी जानकारी provide कराना था। Amazon द्वारा यह program अगर आपको सही तरीके से करने आगया तो यकीन मानिये आप घर बैठे अच्छा income कर पाएंगे।
अगर आप ऐसी तरह के ऑनलाईन earning के तरीके जानना चाहते है तो जुड़े रहे ||